मोरना। एक नॉनवेज होटल में पैर से फर्श को गंदा करने को लेकर हुए विवाद के बीच मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष के तीन युवक घायल हो गए। घायल युवकों को अस्पताल भेजा गया और पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मथुरा में अवैध संबंधों के चलते पत्नी की पति ने गला दबाकर कर दी हत्या, खुद भी लगाई फांसी
भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना में जानसठ मार्ग पर स्थित होटल पर रविवार को हुई इस घटना के दौरान धारदार हथियार चलने से भगदड़ मच गई। इस मारपीट में एक पक्ष के तीन भाई, हुसैन, बहरोज, और हारुन घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए भोपा अस्पताल में लाया गया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
घायल हारुन ने बताया कि उनके घर के पास स्थित होटल में बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद उन पर और उनके दोनों भाइयों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।