Thursday, January 16, 2025

दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे और बारिश के कारण 29 ट्रेनें लेट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को घने कोहरे और हल्की बारिश की वजह से यातायात प्रभावित हुआ, जिसके कारण 29 ट्रेनें देरी से चलीं और कई उड़ानों पर भी इसका असर देखने को मिला। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है, जिसमें पूरे दिन घना कोहरा और हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम की संभावित स्थिति ठंड को और बढ़ा सकती है, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। शुक्रवार की सुबह भी घना कोहरा छाए रहने की आशंका है, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम रहेगी।

 

मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश

 

सुबह, शाम और रात में विजिबिलिटी बेहद कम रहने की उम्‍मीद है। आईएमडी ने गुरुवार को हल्की बारिश की भी भविष्यवाणी की है, जिससे दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में चल रही शीतलहर और बढ़ सकती है। लगातार जारी शीतलहर ने अधिकारियों को वायु गुणवत्ता संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए अतिरिक्त उपाय करने के लिए प्रेरित किया है। इससे पहले बुधवार को, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत स्टेज-III (“गंभीर”) और स्टेज-IV (“गंभीर”) वायु गुणवत्ता उपायों को लागू किया।

 

मुजफ्फरनगर में गोल मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण,दुकानदारों ने किया विरोध, ईओ को सौंप दी चाबी

 

वायु गुणवत्ता में गिरावट के बाद ये उपाय अब पूरे दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लागू हैं। दिल्ली में बारिश के कारण एक्यूआई में सुधार होने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने 12 जनवरी को स्टेज-3 प्रतिबंध हटा लिए थे। स्टेज-IV प्रतिबंधों में सभी निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध, दिल्ली में गैर-आवश्यक प्रदूषणकारी ट्रकों का प्रवेश और कक्षा 10 और 12 को छोड़कर स्कूल की कक्षाओं को अनिवार्य रूप से हाइब्रिड मोड में स्थानांतरित करना शामिल है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में ‘अफसर’ चलवा रहे है ‘देह व्यापार’, क्रांति सेना ने स्पा सेंटरों पर रोक लगाने की दी चेतावनी

 

गैर-आवश्यक डीजल ट्रकों का दिल्ली में प्रवेश करने पर प्रतिबंध है, और स्टेज IV के तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर दिल्ली में पंजीकृत बीएस-IV और पुराने डीजल से चलने वाले भारी माल वाहनों पर प्रतिबंध है। चूंकि दिल्ली भीषण ठंड और प्रदूषण दोनों से जूझ रही है, इसलिए आईएमडी के मौसम पूर्वानुमान में नागरिकों से ठंड से बचने के लिए सावधानी बरतने को कहा गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!