चंडीगढ़। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में 111 किसान आज आमरण अनशन शुरू करने जा रहे हैं। डल्लेवाल ने फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर 50 दिनों से आमरण अनशन शुरू किया हुआ है। इस बीच उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आई है, और डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताया है।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन मंगलवार को 50वें दिन भी जारी रहा। डॉक्टरों का कहना है कि पिछले 48 घंटे से डल्लेवाल को पानी पीने में समस्या आ रही है। जितना पानी वह पीते हैं, वह उल्टियों के रूप में बाहर आ जाता है, और उनके शरीर के अंग काम करना बंद कर रहे हैं। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि डल्लेवाल का शरीर मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की ओर बढ़ रहा है, जो उनकी सेहत के लिए गंभीर खतरा है।
111 किसानों का बड़ा एलान
डल्लेवाल के स्वास्थ्य के कारण किसान नेता पूरी तरह से आक्रोशित हैं। मंगलवार को अभिमन्यु कोहाड़, काका सिंह कोटड़ा सहित अन्य किसान नेताओं ने खनौरी बॉर्डर पर बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल के समर्थन में 111 किसान बुधवार को 2 बजे काले चोगे पहनकर पुलिस बैरिकेडिंग के पास शांतिपूर्ण ढंग से बैठकर आमरण अनशन शुरू करेंगे।
मुजफ्फरनगर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने स्कूलों में तीन दिन का अवकाश किया घोषित
किसान नेताओं का कहना है कि डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत के बावजूद केंद्र सरकार ने अभी तक उनके साथ बातचीत शुरू नहीं की है, जिससे किसान नाराज हैं। उनका कहना है कि डल्लेवाल की कुर्बानी से पहले वे अपनी जान कुर्बान करने को तैयार हैं। किसान नेताओं का आरोप है कि कुछ भा.ज.पा नेता एमएसपी के मुद्दे पर किसानों को गुमराह कर रहे हैं और वास्तविक मुद्दे से ध्यान हटा रहे हैं।
मुजफ्फरनगर में पंजाब नेशनल बैंक के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, दो मैनेजर नामजद, की थी करोड़ों की धोखाधड़ी
हरियाणा के कैथल जिले से किसानों का एक बड़ा जत्था भी डल्लेवाल के समर्थन में दाता सिंह वाला-खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचा है। इन किसानों ने स्पष्ट किया है कि वे डल्लेवाल के मार्ग पर चलेंगे और उनके लिए अपनी जान की कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा, बजरंग दास गर्ग के नेतृत्व में हरियाणा व्यापार मंडल की कार्यकारिणी भी डल्लेवाल के समर्थन में मोर्चे पर पहुंची है।
किसान नेताओं ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती और एमएसपी गारंटी कानून लागू नहीं करती, तो वे अपनी जान की बाजी लगा देंगे।