Sunday, April 20, 2025

सड़क सुरक्षा माह के तहत अदाणी पावर  ने चलाया  जागरूकता अभियान 

गोड्डा। सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस प्रशासन और अदाणी पावर के सौजन्य से जिले के सिकटिया चौराहे पर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना था।

इस कार्यक्रम में मोतिया ओपी के थाना प्रभारी महावीर पंडित और उनकी टीम ने सक्रिय भागीदारी की। अभियान के दौरान दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट सवारी कर रहे लोगों को रोका गया और उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। लोगों को चेतावनी देते हुए हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के बारे में जागरूक किया गया।

अदाणी पावर प्लांट के अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाते हुए हेलमेट का वितरण भी किया। इस अवसर पर अदाणी पावर की ओर से सुब्रत देबनाथ, संतोष सिंह, अमित अमिताभ और अन्य सुरक्षा कर्मचारी उपस्थित रहे।

थाना प्रभारी महावीर पंडित ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है और हेलमेट पहनने से दुर्घटनाओं में जान बचाई जा सकती है। अदाणी पावर के अधिकारियों ने भी भविष्य में इस तरह के जागरूकता अभियानों को जारी रखने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें :  फायर फाइटर्स की शहादत को सलाम, मुज़फ्फरनगर में चला जागरूकता अभियान,SSP ने दिखाई रैली को हरी झंडी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय