मुजफ्फरनगर- मंसूरपुर में मंदिर और धर्मशाला की जमीन पर कब्जे के विरोध में 19 जनवरी को होने वाली महापंचायत में जाने की घोषणा को शुक्रतीर्थ के संत समाज ने वापस ले लिया है और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर ही न्याय का भरोसा जताया है।
शुक्रतीर्थ के संत समाज ने गत दिवस यह घोषणा की थी कि संत समाज 19 जनवरी की पंचायत में काफी संख्या में भाग लेगा जिससे शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया था।
मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी हाऊसिंग सोसायटी चुनाव: आठ नए सदस्य चुने गए, सभापति का चुनाव आज
आज सिद्ध पीठ माता पूर्णागिरी आश्रम के महामंडलेश्वर गोपाल दास महाराज एवं अजय कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो बयान जारी कर 19 जनवरी के धरने पर न जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर उन्हें यकीन है वे जल्द ही इस विषय में कोई प्रभावी निर्णय लेंगे।