मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित रामराज की रहने वाली पैरा एथलीट प्रीति पाल को आज देश की राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जिसके चलते रामराज गांव में स्थित उनके आवास पर परिजनों द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए जमकर जश्न मनाया गया। प्रीति पाल ने 2024 पैरा ओलंपिक में दो इवेंट में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था।
दरअसल आज दिल्ली राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मुजफ्फरनगर के रामराज गांव की पैरा एथलीट प्रीति पाल को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जिसके चलते रामराज स्थित उनके घर पर परिजनों द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए ढोल की थाप पर डांस कर जमकर जश्न मनाया गया।