Sunday, January 19, 2025

मेरठ में नाले में गिरकर पेट्रोल पंप कर्मी की मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र में इंदिरा चौक के पास सुबह पेट्रोल पंप के कर्मचारी सुनील कुमार की नाले में गिरकर मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में वह नाले में गिर गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

 

इंदिरा चौक के पास सुबह लोगों ने नाले में शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव निकलवाया। आसपास के लोगों ने उसकी पहचान जिमखाना मैदान के सामने रहने वाले सुनील के रूप में की। वह पेट्रोल पंप पर काम करता था। मौके पर पहुंचे परिजनों के मुताबिक सुनील सुबह करीब छह बजे घर से निकला था।

 

 

मुजफ्फरनगर में डीएम की प्रोफाइल पिक्चर लगाकर रुपए मांगने का प्रयास, साइबर अपराधियों का दुस्साहस

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। इनमें से एक में सुबह करीब नौ बजे सुनील लड़खड़ाते हुए नाले में गिरते हुए दिखाई दिया। वह नाले से निकल नहीं पाया। पास ही स्थित दुकान का मालिक जब दुकान खोलने पहुंचा तो शव नाले में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में युवक नाले में गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।

 

मुज़फ्फरनगर के मंसूरपुर में आज होने वाली महापंचायत स्थगित, डीएम व आयोजकों के बीच बनी सहमति

 

सुनील का अपनी पत्नी से करीब दो वर्ष से विवाद चल रहा था। इसके चलते उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही है। इस वजह से सुनील परेशान चल रहा था। वह अपनी मां के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि सुनील शराब पीने का आदी हो गया था। सुबह वह मां से 18 सौ रुपये लेकर घर से निकला था। बेटे की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची मां उसका शव देखकर बेसुध हो गई। आसपास के लोगों ने उसे किसी तरह संभाला।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!