शामली। जनपद में अश्लील वीडियो पर ब्लैकमेल करके एक अस्पताल में सालों तक रेप करने के मामले में पुलिस के आज भी हाथ खाली है। जबकि दस दिन पहले मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन आज तक ना तो पुलिस के द्वारा पीड़ित युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया और ना ही कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराएंगे गए है। वही दूसरी ओर आरोपी की गिरफ्तारी भी आज तक नही हुई।
सफाईकर्मियों को मकान बनाकर देगी ‘आप’ सरकार, केजरीवाल ने की घोषणा
थाना भवन थाना क्षेत्र के कस्बा थाना भवन की रहने वाली एक युवती ने आरोप लगाते हुए बीती 11 जनवरी को कस्बे के ही लाइफ केयर हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर नदीम और एक अन्य अस्पताल संचालक व आरोपी के चाचा मुजम्मिल पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करते हुए सालों तक रेप करने का आरोप हुए पुलिस को तहरीर दी थी। जहाँ पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।
वही 11 जनवरी को मुकदमा दर्ज करने के बाद भी आज तक पीड़िता के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज नही कराए गए और ना ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है । साथ ही उक्त मामले के आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है। जहां पीड़िता अब न्याय के लिए पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही है। और जनपद की पुलिस का यह हाल तब है ज़ब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा महिला नारी सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है।
इस मामले में थानाभवन थाना के क्राइम बांच अधिकारी ने बताया अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नही की गई है और ना ही पीड़िता के 164 के बयान दर्ज कराएंगे ओर ना ही पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच पड़ताल जारी है ।