गाजियाबाद। लोनी में बाइक सवार बदमाशों ने लोनी के अलग-अलग इलाकों में छात्रा और युवक से मोबाइल लूट लिए। दोनों पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मुज़फ्फरनगर में आरएसएस के पदाधिकारी को मारी गोली, 18 किलोमीटर किया पीछा, पुलिस में मच गया हड़कंप
ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल नाईपुरा कॉलोनी की जयनंदनी ने शिकायत में बताया कि वह अपने कोचिंग जा रही थी। राजीव गार्डन कॉलोनी पहुंची तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनका फोन छीन लिया। उन्होंने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे हाथ नहीं आए।
मुज़फ्फरनगर के भैंसी गांव में जाट- बाल्मीकि समाज का विवाद सुलझा, अब दोनों के शव जलेंगे एक ही घाट पर !
खन्ना नगर कॉलोनी के जयंत चौधरी ने बताया कि वह ऑटो से इंद्रपुरी कॉलोनी से खन्ना नगर की तरफ आ रहे थे। तभी पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने उनका फोन छीना और मौके से फरार हो गए। एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि दोनों पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।