Tuesday, April 29, 2025

खतौली की समाजसेविका डॉ. ज्योति जैन को ‘भारतचक्रवर्ती’ सम्मान से किया गया सम्मानित

खतौली। उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान द्वारा लखनऊ में आयोजित 34वें प्रथम अलंकरण समारोह में खतौली निवासी समाजसेविका डॉ. ज्योति जैन को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने डॉ. ज्योति जैन को भारतचक्रवर्ती पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि डॉ. जैन कर्म से जैन हैं, और उनकी अहिंसा व सदाचार में गहरी आस्था है। उन्होंने जैन क्षेत्र श्री शौरीपुर बटेश्वर और अतिशय क्षेत्र चंदबाड़ के विकास एवं जीर्णोद्धार में निरंतर प्रयासरत रहने की सराहना की।

शामली में किसान ने पत्नी और प्रेमी पर लगाया हमला करने का आरोप, गंभीर

संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. डॉ. अभय कुमार जैन ने जैन विद्या शोध संस्थान की प्रगति और कार्यकलापों के बारे में जानकारी दी। संस्थान के निदेशक अमित कुमार अग्निहोत्री ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

[irp cats=”24”]

अलंकरण समारोह में जैन विद्या के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छह विद्वानों को सम्मानित किया गया, जिनमें डॉ. ज्योति जैन का नाम प्रमुख था। डॉ. ज्योति जैन को इस प्रतिष्ठित सम्मान से खतौली जैन समाज को गर्व महसूस हुआ है।

शाहपुर में रालोद विधायक राजपाल बलियान ने सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

नीरज जैन प्रवक्ता ने बताया कि डॉ. ज्योति जैन एक समाजसेविका और धार्मिक महिला हैं, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में जैन धर्मावलंबियों की भूमिका पर विशेष शोध कार्य किया है। उन्हें कई प्रमुख साधु संतों और आचार्य विद्यासागर, आचार्य ज्ञानसागर से विशेष आशीर्वाद प्राप्त है।

मण्डावर रेत खनन प्वाइंट तीन महीने के लिए बंद

इस सम्मान से श्री कुंद कुंद जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनुराग जैन, राकेश कुमार जैन, नीरज जैन प्रवक्ता, अजय जैन, कल्पेंद्र जैन, चंद्रमोहन शर्मा, जसवीर राणा, रामकुमार जैन, विनोद जैन, राजकुमार जैन सहित अन्य समाज के लोग भी हर्षित हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय