Monday, February 3, 2025

नोएडा में अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड दिवस पर बर्ड फेस्टिवल-2025 का किया आयोजन, छात्रों के बीच हुई प्रतियोगिताएं

नोएडा। अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड दिवस के अवसर पर आज ओखला पक्षी विहार में बर्ड फेस्टिवल-2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस उपयुक्त जोन प्रथम रामबदन सिंह, प्राधिकरण से ओएसडी इन्दूप्रकाश, उद्यान निदेशक आनंद मोहन सहित अन्य उपस्थित रहें।

मीरापुर में बाजार में बाइक सवारों की फायरिंग से दहशत, पुलिस जांच में जुटी

बर्ड फेस्टिवल-2025 के दौरान एचसीएल फाउन्डेशन, वाईएसएस फाउन्डेशन के स्वयंसेवकों, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं पक्षी प्रेमियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में आये आगन्तुकों एवं स्वयंसेवकों के साथ प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में छायाचित्र प्रतियोगिता, बर्ड वाचिंग एवं आर्द्रभूमि भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

महाकुम्भ में श्री श्री रविशंकर संग सुदर्शन क्रिया करेंगे 12 देशों के श्रद्धालु

आर्द्रभूमि भ्रमण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवकों, छात्र एवं पक्षी प्रेमियों को आर्द्रभूमि के महत्व एवं प्रवासी तथा अप्रवासी पक्षियों के संबंध में जानकारी। कार्यक्रम के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए तथा प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

https://royalbulletin.in/yogi-has-no-scope-for-any-lapse-at-any-level-on-basant-panchami/290666
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय