गाजियाबाद। देर रात वसुंधरा सेक्टर- दो स्थित कैफे में अवैध रूप से संचालित हुक्काबार में छापा मारकर आजमगढ़ के जहानागंज निवासी अभिषेक यादव उर्फ सागर व अर्थला निवासी आलोक यादव को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों ने तीन दिन पहले ही हुक्काबार शुरू किया था। बता दें कि इस कैफे पर एक महीने पहले भी छापा मारकर संचालित हो रहे हुक्काबार को बंद कराया था।
मुजफ्फरनगर में सर्राफ की दुकान पर बदमाशों ने धावा बोला, की फायरिंग, दुकानदार बाल-बाल बचा
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर दो स्थित एक शिक्षण संस्थान के ठीक सामने कैफे की आड़ में हुक्काबार संचालित होने की शिकायत मिली थी। रविवार को देर शाम पुलिस ने कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर बार संचालक युवक आलोक यादव और अभिषेक को गिरफ्तार किया।
केजरीवाल छोटी गाड़ी में आए, शीश महल में बैठ गये : खरगे-राहुल
एसीपी ने बताया कि मौके से तीन हुक्के, तीन प्लेट, तीन पाइप, तीन चिलम और तंबाकू बरामद हुआ है। बताया कि दुकान मालिक की जानकारी की जा रही है कि आखिर बार-बार अवैध रूप से हुक्काबार संचालन के लिए क्यों किराये पर दुकान को दिया जा रहा है।
शामली में छात्र की हत्या, जली हालत में मिला था शव, 2 साथी गिरफ्तार