Monday, February 3, 2025

आईसीसी की टीम ऑफ टूर्नामेंट में तृषा, कमलिनी, वैष्णवी और आयुषी को मिली एंट्र्री

नई दिल्ली। अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2025 पर भारतीय टीम ने कब्जा किया है। टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम की सदस्य गोंगाडी त्रिशा, जी कमलिनी, आयुषी शुक्ला और वैष्णवी शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा घोषित टूर्नामेंट की टीम में शामिल किया गया है।

मुजफ्फरनगर में युवती हत्याकांड का सुपारी किलर पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

इन चार भारतीय खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका की कप्तान कायला रेनेके की कप्तानी वाली टीम में जगह मिली है, जो रविवार को ब्यूमास ओवल में हुए फाइनल में उपविजेता रही थी। जेम्मा बोथा टूर्नामेंट की टीम में जगह बनाने वाली एक और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं, जबकि तेज गेंदबाज नथाबिसेंग निनी को 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। त्रिशा ने 309 रन बनाए, जिससे वह प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। जिसमें स्कॉटलैंड के खिलाफ शतक भी शामिल है।

मुरादाबाद के आईपीएस अफसर ने खुद को बताया ‘कल्कि अवतार’, मरे चूहों को जिन्दा करने का था दावा, दिल्ली में इलाज शुरू

 

 

त्रिशा को फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। उन्होंने अपनी लेग-स्पिन से 15 रन देकर 3 विकेट लिए, और फिर नाबाद 44 रन बनाए, जिससे भारत ने नौ विकेट से जीत दर्ज करके अपना अंडर-19 विश्व कप खिताब बरकरार रखा। 2023 में भारत ने टी-20 विश्व कप जीता था। टीम में त्रिशा शामिल थी। 2025 के इस टूर्नामेंट में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी जीता। उनकी साथी ओपनर विकेटकीपर कमलिनी ने टूर्नामेंट में 143 रन बनाए और भारत के लिए शीर्ष क्रम पर मजबूत शुरुआत दी। बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी ने 17 विकेट लिए, जो प्रतियोगिता में किसी भी खिलाड़ी द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है।

शामली में छात्र की हत्या, जली हालत में मिला था शव, 2 साथी गिरफ्तार

 

उनकी साथी बाएं हाथ की स्पिनर आयुषी 14 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर रहीं। आईसीसी द्वारा घोषित टूर्नामेंट की टीम में काइला को कप्तान बनाया गया, जबकि जेम्मा को ऑस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल में जीत के दौरान 24 गेंदों पर 37 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलने के बाद शामिल किया गया है। दूसरे सेमीफाइनल में भारत से हारने वाली इंग्लैंड की टीम में डेविना पेरिन 176 रन के साथ टूर्नामेंट की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी और विकेटकीपर कैटी जोन्स के रूप में दो खिलाड़ी चुने गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की काओइमहे ब्रे पांचवें नंबर पर हैं, जबकि मध्यक्रम में नेपाल की कप्तान और ऑलराउंडर पूजा महतो हैं, जिन्होंने 70 रन बनाए और नौ विकेट लिए। जिसमें मलेशिया के खिलाफ 4-9 शामिल हैं।

केजरीवाल छोटी गाड़ी में आए, शीश महल में बैठ गये : खरगे-राहुल

 

टीम में श्रीलंका के गेंदबाज चामोदी प्रबोदा हैं, जिन्होंने नौ विकेट लिए, जिसमें भारत के खिलाफ 3-16 विकेट शामिल हैं। 2025 अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट की टीम: गोंगडी त्रिशा (भारत), जेम्मा बोथा (दक्षिण अफ्रीका), डेविना पेरिन (इंग्लैंड), जी कमलिनी (भारत), काओइमहे ब्रे (ऑस्ट्रेलिया), पूजा महातो (नेपाल), कायला रेनेके (कप्तान) (दक्षिण अफ्रीका), केटी जोन्स (विकेट कीपर) (इंग्लैंड), आयुषी शुक्ला (भारत), चामोडी प्रबोदा (श्रीलंका), वैष्णवी शर्मा (भारत) और नथाबिसेंग निनी (दक्षिण अफ्रीका, 12वीं खिलाड़ी)

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय