नोएडा। दो वर्ष के बच्चे की हत्या के मामले में 16 वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार रुपए के एक इनामी बदमाश को आज थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। आरोपी का एक महिला से अवैध संबंध थे।
शामली में छात्र की हत्या, जली हालत में मिला था शव, 2 साथी गिरफ्तार
महिला के साथ हुए विवाद के बाद उसने उसके बेटे की पटककर हत्या कर दी और फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने उसके घर की कुर्की की थी। इसके खिलाफ धारा 174ए के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन यह पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर था।
इंस्पेक्टर को कर दिया गया निलंबित, बन गया चाय वाला, निलंबन के बाद परिवार के पालन पोषण को खोली दुकान
पुलिस उपयुक्त जोन प्रथम राम बदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस ने सोमवार को एक सूचना के आधार पर संजय पुत्र रामसेवक मूल निवासी जनपद चंपारण बिहार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह मामूरा गांव के श्रमिक कुंज में रहने वाले दो वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में वर्ष 2009 से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का नाम घोषित था। डीसीपी ने बताया कि पूर्व में पुलिस ने इसके घर की कुर्की की थी, तथा धारा 174ए के तहत इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था ,लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर था।
मुजफ्फरनगर में युवती हत्याकांड का सुपारी किलर पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार संजय ने पुलिस को बताया है कि उसका मृतक अमित विश्वास की मां से अवैध संबंध थे। घटना वाले दिन किसी बात को लेकर आरोपी और मृतक की मां से उसका विवाद हुआ। उसने आक्रोश में आकर बच्चे की हत्या कर दी, तथा फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।