शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली की कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने एक व्यक्ति पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा है।ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
शामली में छात्र की हत्या, जली हालत में मिला था शव, 2 साथी गिरफ्तार
आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा निवासी दर्जनों महिला पुरुष ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहा उन्होंने जो उन्होंने नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में हंगामा प्रदर्शन किया और अपर जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वे सभी चारागाह के नंबर पर करीब 50 वर्षो से रह रहे है।जिसमे करीब एक हजार मकान व मंदिर मस्जिद बने हुए है और उक्त बस्ती में अधिकतर लोग मुस्लिम रहते है।
ग्रामीणों का आरोप है, कि गांव का ही एक व्यक्ति जो कि काफी चालक किस्म का है। आरोप है कि वह उक्त बस्ती में रहने वाले लोगो को बुलडोजर से मकान गिरवाए जाने का डर दिखाकर उनसे अवैध वसूली करता है।अगर कोई आरोपी व्यक्ति को अवैध वसूली देने से मना करता है तो वह उसकी शिकायत करता है।
मुजफ्फरनगर में युवती हत्याकांड का सुपारी किलर पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त व्यक्ति अल्पसंख्यक समाज के लोगो को गोकशी के मामले में फसाने की धमकी देते हुए वह उन्हें अपमानित करता है। जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।