बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) . क्षेत्र के एक गांव की महिला ने सीओ से मिलकर अपनी 15 वर्षीय पुत्री को बरामद करने की अपील की है। महिला ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि तीन दिन पहले एक युवक उनके घर आया। उस समय उसकी नाबालिग पुत्री और पुत्रवधु घर पर थीं। आरोपित जबरन घर में घुस आया और उसकी पुत्रवधु को धक्का देकर गिरा दिया।
कैराना: नपा चेयरमैन के दफ्तर में बैठे युवक को सभासद ने हड़काया, वीडियो वायरल
इसके बाद, उसने उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया और फरार हो गया। महिला ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।