Wednesday, February 5, 2025

पुत्रों व पुत्रवधुओ पर गन्ने की फसल काटने में बाधा उत्पन्न करने का आरोप,डीएम ऑफिस पहुंचा वृद्ध किसान

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली की कलेक्ट्रेट पहुंचे एक किसान ने अपने पुत्रों व पुत्रवधुओ पर उसकी गन्ने की फसल काटने में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा।पीड़ित किसान ने जिला अधिकारी से अप्रिय घटना की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस की सहायता से अपनी गन्ने की फसल कटवाए जाने की मांग की है।

कैराना: नपा चेयरमैन के दफ्तर में बैठे युवक को सभासद ने हड़काया, वीडियो वायरल

 

आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव लांक निवासी वृद्ध किसान सत्यपाल सिंह कलेक्ट्रेट पहुंचे।जहा उसने जिला अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके तीन पुत्र है और उसने अपने तीनों पुत्रो को बराबर भूमि बांट रखी है साथ ही अपने हिस्से की भूमि में गन्ने की फसल बो रखी है।

राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की जांच रहेगी जारी

 

आरोप है कि किसान के दो पुत्र और उनकी पत्नियां वृद्ध किसान को उसकी गन्ने की फसल काटने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।

महाकुम्भ हादसे के बाद सोशल मीडिया पर हो रही थी पोस्ट, 7 अकाउंट के खिलाफ मुकदमे दर्ज

 

पीड़ित किसान का कहना है कि उसका एक पुत्र अपराधिक किस्म का व्यक्ति है।जिसके ऊपर अपराधिक मुकदमे भी दर्ज है।जिसके चलते वृद्ध किसान ने अपने व अपनी पत्नी के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होने की आशंका व्यक्त करते हुए जिला अधिकारी से पुलिस बल की निगरानी में उसकी गन्ने की फसल कटवाए जाने की मांग की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय