Tuesday, December 17, 2024

जनता से किया गया वादा हुआ पूरा, प्रदेश का विकास योगी सरकार की प्रतिबद्धता – ओम प्रकाश राजभर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मंगलवार को इस वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी। अनुपूरक बजट को लेकर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि विकास को लेकर जनता से किया गया वादा पूरा किया गया है, विकास और कानून व्यवस्था बेहतर करने को लेकर सरकार की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अनुपूरक बजट आज विधानसभा में प्रस्तुत किया जा रहा है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में सम्पत्ति विवाद में महिला की हत्या, जेठ से हाथापाई के दौरान चारा काटने की मशीन के पट्टे में आई

 

हम प्रदेश के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि आज इसकी जरूरत है, स्थिति ऐसी है कि जब चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लगती है तो विकास में बाधा आती है। आजादी के बाद कई मध्यावधि चुनाव कराए गए। इस विसंगति को दूर करने के लिए सरकार वन नेशन वन इलेक्शन ला रही है। उत्तर प्रदेश की संभल घटना पर मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि आरोप लगाना एक बात है, लेकिन उन्हें साबित करना दूसरी बात है। सीबीआई जांच की भी बात की गई है। संभल में हुई घटना के संबंध में आपने पूछा कि क्या कानून के शासन का पालन किया जा रहा है।

 

 

आजमगढ़ में सपा ‘नेताजी’ को दरोगा ने मार दिया सेल्यूट, एसएसपी ने कर दिया निलंबित

 

मेरा मानना है कि देश संविधान से चलता है और जो भी इसका उल्लंघन करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जब विधानमंडल सत्र चल रहा है, विपक्षी सदस्य कभी-कभी मीडिया कवरेज के लिए फोटो सेशन में व्यस्त रहते हैं, समाचार पत्रों और टीवी पर दिखना चाहते हैं। जनता ऐसे लोगों को सबक सिखा रही है और आगे भी सिखाएगी। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार वित्त वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी।

 

 

 

न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव की होगी व्यक्तिगत उपस्थिति, सुप्रीमकोर्ट कॉलेजियम आज करेगा बैठक

 

मिली जानकारी के मुताबिक योगी सरकार करीब 15,000 करोड़ का अनुपूरक बजट मंगलवार को विधानसभा में पेश करेगी। इस सत्र में राज्य को प्रभावित करने वाले विभिन्न प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। जिसमें संभल हिंसा, अतिक्रमण विरोधी अभियान, महाकुंभ की तैयारी, झांसी अग्निकांड आदि शामिल हैं। विधानसभा का सत्र 17, 18, 19 व 20 दिसंबर को सत्र चलेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय