लखनऊ। इंदिरानगर सेक्टर-17 में मंगलवार को संदिग्ध हालात में नेकबैंड फटने से 27 साल के एक युवक आशीष की मौत हो गई। पुलिस शव को पीएम के लिए भेजकर घटना की जांच कर रही है।
पहले मामले में आशीष के भाई दीपक ने बताया कि दिन में करीब 11:30 बजे आशीष छत पर नेक बैंड के जरिए किसी के साथ कॉल पर था। इसी दौरान छत पर कुछ गिरने की आवाज आई। मां ऊपर पहुंचीं तो आशीष छत पर पड़ा था। उसका सीना, पेट और दाहिने पैर की खाल उधड़ गई थी। नेकबैंड पिघलकर गले से लटक रहा था। लोहिया संस्थान में उसे मृत घोषित कर दिया गया।