मुजफ्फरनगर। जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील तेवतिया के द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मखियाली का औचक निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से अग्निशमन यंत्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों की साफ सफाई, कोल्ड चैन का निरीक्षण एवं औषधीय के रखरखाव का निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी निर्धारित वेशभूषा में ही आए ,उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई एवं रखरखाव आदि के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सदर ब्लाक के मेघाखेड़ी में जीणोद्धार किए जा रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मेघाखेड़ी में भी जीणोद्धार कार्य का गहनता के साथ निरीक्षण किया गया,उन्होंने निर्माण कार्य कर रही एजेंसी को शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
मिल्कीपुर उपचुनाव में पुलिस की धमकी और फर्जी मतदान के वायरल वीडियो से बढ़ा सियासी बवाल
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरी का भी निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।