Thursday, February 6, 2025

भाजपा सरकार की तानाशाही के विरुद्ध सँघर्ष जारी रहेगा-राकेश शर्मा

मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर चलाए जा रहे पीडीए चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत 10वें दिन बुढ़ाना विधानसभा में सपा नेता सत्येंद्र पाल के नेतृत्व में सेक्टर 1 ग्राम सरनावली में पीडीए चर्चा कार्यक्रम यूसुफ अली की अध्यक्षता में आयोजित समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पीडीए संदेश क्षेत्रीय ग्रामीणों में वितरित करते हुए समाजवादी पार्टी की नीतियों व विचारों पर सपा नेता सत्येंद्र पाल द्वारा सम्बोधन किया गया।
कार्यक्रम में प्रधान संदीप मलिक, तोसिम अली,अनेश निर्वाल जुल्फिकार कुरेशी पुष्पेंद्र बालियांन सुरेंद्र सिंह,इकबाल कुरैशी आदि मौजूद रहे।

राहुल गांधी के बयान पर विवाद, 15 फरवरी को कोर्ट करेगा सुनवाई

 

 

मुजफ्फरनगर विधानसभा के सेक्टर 12 मोहल्ला उत्तरी रामपुरी में ईश्वर सिंह धनगढ़ के आवास पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी द्वारा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही के विरुद्ध समाजवादी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। जनता के उत्पीड़न पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता खामोश नहीं रहेंगे।

मुजफ्फरनगर में डॉक्टर की लापरवाही से बिगड़ी मरीज की हालत, परिवार ने मेरठ ले जाकर मरीज की बचाई जान

 

 

 

 

कार्यक्रम को महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी विधानसभा अध्यक्ष डॉ अविनाश कपिल द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम में नीरज शर्मा, विपिन शर्मा,उत्तम शर्मा, अंशुल शर्मा, प्रमोद शर्मा, विनोद शर्मा, आलोक शर्मा, अक्षय शर्मा, सौरभ शर्मा, अंकित शर्मा, रिंकी शर्मा सहित अनेक क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। खतौली विधानसभा के सेक्टर 27 के ग्राम रतनपुरी में जिला सचिव संजय सोम के आवास पर आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष खतौली सत्यदेव शर्मा ने संबोधित करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पीडीए संदेश सुनाते हुए वितरित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज कुमार, ब्रह्मपाल ठाकुर,महिपाल सिंह, भोपाल सिंह, गुलाब सिंह, सुबोध कुमार, प्रेमपाल ठाकुर, मनवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

मुज़फ्फरनगर में डॉक्टर के पास नहीं है कोई डिग्री, कर दिया महिला का ऑपरेशन, डीएम को की शिकायत

 

 

 

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर नंबर 11 ग्राम बेहड़ा सादात सेक्टर प्रभारी हाजी मोहम्मद अली द्वारा पूर्व प्रधान मुन्ना अली के आवास पर आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष मीरापुर सादिक चौहान, मुख्य अतिथि समाजवादी अल्पसंख्यक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना नजर सपा नेता चौधरी अजय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक पर अत्याचार व भेदभाव किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी इस भेदभाव अत्याचार के विरुद्ध तथा संविधान की रक्षा की लड़ाई अखिलेश यादव के नेतृत्व में लड़ रही है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य हाजी मूसा,शमशाद अली, हाजी मोहम्मद अली, कुर्बान अली, नौशाद अली, सुरेंद्र कुमार, रजनीश यादव, अंजार अब्बासी, अफजल काज़ी, राकेश कुमार सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

मुज़फ्फरनगर में नई मंडी में युवक ने युवती से सरेराह की छेड़खानी व गाली गलौच, पुलिस ने युवक का कुछ घंटों में ही किया इलाज !

 

 

पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 25 में विधानसभा अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी हाथरस जसवीर वाल्मीकि ने समाजवादी पार्टी के साथ खड़े होने का आह्वान करते हुए भाजपा सरकार द्वारा संविधान व आरक्षण को खत्म करने की चल रही साजिश को विफल करने की अपील की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय