मोरना: भोपा में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने व्यापारियों में रोष और असुरक्षा की भावना को बढ़ा दिया है। हाल ही में मुजफ्फरनगर मार्ग पर स्थित यूपी लाइट एंड डेकोरेशन की दुकान में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
शामली न्यायालय ने छह आरोपियों को दोषी करार दिया, सुनाई सजा और लगाया जुर्माना
पीड़ित फुरकान, निवासी किशनपुर, ने बताया कि उसकी दुकान से करीब ढाई लाख रुपये का सामान चोरी हुआ, जिसमें जेनरेटर के अल्टरनेटर, हाई मास्क लाइट, बैट्री, सप्लाई चोक और ट्रैक्टर एक्सल शामिल हैं। चोरी की इस वारदात के बाद व्यापारियों और स्थानीय ग्रामीणों ने थाने पर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
वहीं, पुलिस ने जंगल में चोरी हुए कुछ सामान के टुकड़े बरामद किए हैं, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। व्यापारियों का कहना है कि भोपा समेत आसपास के इलाकों में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे व्यापारिक माहौल प्रभावित हो रहा है।
मुजफ्फरनगर में खुरपका-मुंहपका से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान, 60 हजार पशुओं को लगा टीका
ग्रामीण इलाकों में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए सुरक्षित माहौल जरूरी होता है। हालांकि, हाल की आपराधिक घटनाओं ने निवेशकों और व्यापारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है। भोपा, मोरना और भोकरहेड़ी के बाजारों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों का विश्वास कमजोर हो रहा है।
यदि जल्द ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत नहीं किया गया, तो व्यापार और रोजगार पर इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है। सरकार जहां ग्रामीण इलाकों में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है, वहीं प्रशासन की लापरवाही इन प्रयासों को विफल कर रही है।