नोएडा । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर स्वागत किया।
अखिलेश यादव पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी के पुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली से सड़क के रास्ते ग्रेटर नोएडा आये थे। इस अवसर पर उनके स्वागत के लिए जिले के सपा कार्यकर्ता अपने नेता से मिलने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दिए।
मुजफ्फरनगर के भी दो युवक अमेरिका से किये गए डिपोर्ट, सुनाई आपबीती, 104 भारतीयों को अमेरिका ने निकाला
ग्रेटर नोएडा आगमन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह भाटी एडवोकेट व समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव प्रशांत भाटी के नेतृत्व में डेल्टा-3 के गोल चक्कर पर फूल मालाओं एवं बुके देकर स्वागत किया गया। वही दूसरी तरफ जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी के नेतृत्व में यमुना एक्सप्रेसवे पर अखिलेश यादव का स्वागत किया गया। वहीं नोएडा में डीएनडी पर सपा महानगराध्यक्ष डा. आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया।
मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
स्वागत कार्यक्रम के दौरान फकीर चंद नागर, नीरज भाटी एडवोकेट, पवन भाटी एडवोकेट,राहुल आर्यन, सुनील देवटा, यूनुस प्रधान, कपिल ननका, दीपक देवटा, ओंकार भाटी, जगवीर नंबरदार, अक्षय चौधरी, विनोद लोहिया, महेश भाटी, जुगती सिंह, शौकत अली चेची, विक्रम टाइगर, इंजी गजेन्द्र यादव, हसरुद्दीन खान, हुकुम सिंह भारती, संजय खान, अनूप पंडित, आशु चौधरी, अभिषेक भाटी, बालेश्वर बाल्मीकि, विवेक बेनीवाल, मंदीप भाटी सहित अन्य मौजूद रहे।