Saturday, February 8, 2025

नोएडा में डीएम ने नगर पालिका व नगर पंचायत के अवस्थापना विकास निधि के कार्यों के प्रस्तावों को दी स्वीकृति

नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर की नगर पालिका दादरी, नगर पंचायत दनकौर, बिलासपुर, रबूपुरा, जहांगीरपुर, जेवर में 15वें वित्त आयोग व अवस्थापना विकास निधि के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों को लेकर शुक्रवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुजफ्फरनगर के भी दो युवक अमेरिका से किये गए डिपोर्ट, सुनाई आपबीती, 104 भारतीयों को अमेरिका ने निकाला

 

 

 

बैठक के दौरान नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों ने अवस्थापना विकास निधि के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों को लेकर डीएम के समक्ष अपने प्रस्ताव रखें। जिस पर उन्होंने स्वीकृति प्रदान की। डीएम ने नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी के क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रहे, इसको लेकर समय-समय पर औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेते रहे एवं यदि सफाई व्यवस्था एवं डोर टू डोर कूड़ा उठाने के कार्यों में लापरवाही संज्ञान में आती है तो संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। डीएम ने नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह सभी कार्य योजना बनाते हुए अपने-अपने क्षेत्र में जाम की समस्या का समाधान करें।

15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए मुरादाबाद औषधि विभाग के सहायक आयुक्त, विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

 

 

 

 

डीएम ने बैठक में उपस्थित नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों से कहा कि सभी अपनी कार्य योजनाओं में अपने-अपने क्षेत्रों के स्कूलों को भी समायोजित करते हुए उनमें जिर्णोद्धार, वॉल पेंटिंग व अन्य मूलभूत सुविधाओं का कार्य कराया जाए। डीएम ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा सभी उप जिलाधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र की संबंधित नगर पालिका व नगर पंचायत का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि सभी पत्रावली एवं आवश्यक रिकॉर्ड रजिस्टरों का मानकों के अनुरूप रखरखाव किया जा रहा है या नहीं। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, दादरी अनुज नेहरा, सदर चारुल यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय