मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के युवाओं में खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारोत्तोलन एवं जिमनास्टिक हॉल, वालीवॉल कोर्ट, जिमहॉल एवं बैडिमंटन हॉल के जीर्णोद्धार हेतु नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रस्ताव पर लगभग साढ़े आठ करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है।
मंत्री कपिल देव ने बताया कि क्षेत्र के युवाओं द्वारा यहाँ आवश्यक उपकरणों, मशीनों, संरचनाओं का निर्माण कराये जाने की मांग की जा रही थी, जिसका संज्ञान लेते हुए मंत्री कपिल देव ने खेल विभाग और मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए आवश्यकता के अनुसार कार्य कराये जाने का प्रस्ताव भेजा था।
‘न भोजन, न पानी, सिर्फ चाय से चल रहा जीवन’, काशी पहुंचे ‘चाय वाले बाबा’ ने बताई अपनी सच्चाई
8.56 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने के बाद मंत्री कपिल देव ने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री व खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव का आभार व्यक्त किया और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के साथ स्टेडियम का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित जिला क्रीडा अधिकारी व कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएसएस के अभियंताओं को निर्देश देते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि यहाँ आवश्यकता और स्थान की उपलब्धता के अनुरूप स्टेडियम का वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करें और कोई भी कार्य शेष ना रहे।
मुजफ्फरनगर में बंद मकान में लाखों के जेवरात और नकदी की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने युवा साथियों से आह्वान किया कि अपनी शारीरिक और मानसिक गतिशीलता से जनपद का नाम रोशन करें और राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें। इस अवसर पर वार्ड सभासद सतीश कुकरेजा, विशाल गर्ग, पवन छाबड़ा, सागर वत्स, विकास बालियान, पंकज माहेश्वरी, डॉ. जीत सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।