गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम (माई जीएनएन) पोर्टल शनिवार से शुरू हो गया है। इसे लांच करने के लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह गाजियाबाद पहुंचे हैं। इसी के साथ मुख्य सचिव ने स्वच्छ मोहल्ला स्क्वॉड किताब का भी विमोचन किया। हिंदी भवन में सुबह 11 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि इस पोर्टल के शुरू होने से सबसे ज्यादा फायदा शहरवासियों को होगा। चालान जमा करना, संपत्ति कर, पीएमएस, अकाउंट मैनेजमेंट सिस्टम समेत सभी प्रकार की जानकारी इस पोर्टल से प्राप्त की जा सकेगी। इस दौरान जिलाधिकारी गाजियाबाद दीपक मीणा, जीडीए वीसी अतुल वत्स और जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।