नोएडा। शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने के बाद मोटी रकम कमाने का लालच देकर साइबर अपराधियों ने एक महिला से 78 लाख रुपए की ठगी कर ली थी। थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आज एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर उसके खाते में 30 लाख रुपए फ्रीज करा दिया। पुलिस इस मामले में एक और अभियुक्त की तलाश कर रही है।
डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह ठगी व्हाट्सअप पर इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने का झांसा देकर एक महिला से 78 लाख रुपए की धोखाधड़ी व ठगी साइबर अपराधियों द्वारा की गई थी। इस मामले में पीड़िता द्वारा थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर रही थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस साइबर अपराधी अचल वर्मा पुत्र स्व. पन्नालाल वर्मा को गांव होशियारपुर सेक्टर-52 नोएडा से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि विवेचना के क्रम में ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त अचल वर्मा के खाते में धोखाधड़ी से संबंधित धनराशि ट्रांसफर हुई हैं। अभियुक्त अचल वर्मा के खातों से अब तक 30 लाख रुपए की धनराशि वापस करायी जा चुकी है, शेष धनराशि वापस कराये जाने की कार्यवाही प्रचलित हैं।
मुजफ्फरनगर: सिकरी गांव में पड़ोसी की छत पर कबूतर पकड़ने गये युवक को मारपीट कर किया घायल
उन्होंने बताया कि अभियुक्त अचल वर्मा के बैंक खाते के विरुद्ध एनसीआरपी पर कुल 54 शिकायत विभिन्न राज्यों से होना पाया गया है, जो मुख्य अभियुक्त है। थाना साइबर क्राइम नोएडा के एक अन्य अभियोग में भी अभियुक्त की संलिप्तता पायी गयी है। इस गिरोह में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।