Tuesday, February 11, 2025

पंजाब से ‘आप’ की विदाई तय, लोग तंग आ चुके हैं – मोहनलाल बडौली

चंडीगढ़। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने सोमवार को पंजाब की राजनीति और कांग्रेस द्वारा हरियाणा में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग पर टिप्पणी की। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में पंजाब से भी आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार की विदाई होगी। मोहनलाल बडौली ने पंजाब की हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि वहां की जनता इन दिनों केजरीवाल की पार्टी के शासन से बेहद दुखी है। पंजाब में जो हालात हैं, वह आप सरकार के कारण हुए हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में युवक की मौत की जांच के लिए लखनऊ से पहुंची एसआईटी, 2019 में हुई थी युवक की मौत

 

लोग अब इन हालातों से तंग आ चुके हैं और आने वाले समय में पंजाब की जनता इस आपदा से छुटकारा पाएगी और राज्य में बदलाव आएगा। इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस द्वारा शहरी स्थानीय निकाय चुनाव को बैलेट पेपर से कराने की मांग पर भी टिप्पणी की। बडौली ने कांग्रेस के इस कदम को चुनाव से बचने के लिए किया गया ‘ढोंग’ बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग चुनाव से बचने के लिए हमेशा नये-नये ढोंग करते रहते हैं। अब बैलेट पेपर को लेकर एक नया ढोंग सामने आया है।

 

विधायक की चीनी मिलों और डिस्टलरी में चौथे दिन भी आयकर की कार्रवाई जारी, हो रहा है कारोबार का मूल्यांकन

 

चुनाव आयोग जो भी निर्णय करेगा, भारतीय जनता पार्टी उसका स्वागत करेगी। बता दें कि कांग्रेस ने निकाय चुनाव को बैलेट पेपर से कराने की मांग की है। इस संबंध में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चंडीगढ़ में चुनाव आयुक्त को बैलेट पेपर से निकाय चुनाव कराने को लेकर ज्ञापन सौंपेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि ईवीएम से मतदान में धांधली की आशंका रहती है, इसलिए आगामी निकाय चुनाव को बैलेट पेपर से कराने की मांग की जाएगी।

 

मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद भाजपा करेगी दिल्ली में सरकार बनाने का दावा

 

उन्होंने आगे कहा कि जब उत्तराखंड में बैलेट पेपर से निकाय चुनाव हो सकते हैं, तो हरियाणा में भी बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाए, ताकि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता बनी रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय