मेरठ। मेरठ में चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर गंगनहर में सीमेंट से भरा ट्रक गिर गया। हादसे में कार बाल-बाल बच गई। हादसा चांदोरा गांव के पास हुआ है। जहां पर चालक को नींद की झपकी आ गई और ट्रक अनियंत्रित होकर गंगनहर में पलट गया।
मुज़फ्फरनगर में युवक की मौत की जांच के लिए लखनऊ से पहुंची एसआईटी, 2019 में हुई थी युवक की मौत
सीमेंट से लदा ट्रक मुरादनगर से सीमेंट लेकर हरिद्वार की ओर जा रहा था। ट्रक के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चालक को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्रेन को बुलवाकर गंगनहर से ट्रक को निकलवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।