प्रयागराज – देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मंगलवार को महाकुंभ में स्नान किया, उनके साथ उनकी चार पीढ़िया भी कुंभ नगरी पहुंची। उनकी मां कोकिला बेन, बेटा-बहू आकाश व श्लोका और अनंत व राधिका के साथ मुकेश अंबानी के पोते-पोती पृथ्वी व वेदा भी प्रयागराज पहुंचे।
संगम में डुबकी के बाद अंबानी परिवार ने निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरी जी महाराज की उपस्थिति में मां गंगा की पूजा अर्चना की।
त्रिवेणी में स्नान के बाद अंबानी परिवार महाकुंभ में बने परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचा। परिवार ने आश्रम में सफाईकर्मियों, बोट चालाने वालों व तीर्थयात्रियों को मिठाई बांटी। परिवार के सदस्य तीर्थयात्रियों को भोजन परोसते भी दिखे।
यूपी में संत रविदास जयंती पर 12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित, आज बंद रहेंगे दफ्तर व सभी स्कूल
गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, परमार्थ निकेतन आश्रम, शारदा पीठ मठ ट्रस्ट द्वारका, श्री शंकराचार्य उत्सव सेवालय फाउंडेशन, निरंजनी अखाड़ा और प्रभु प्रेमी संघ चैरिटेबल ट्रस्ट सहित प्रसिद्ध आध्यात्मिक संगठनों के साथ मिलकर कुंभ में अन्न सेवा कर रही है। अंबानी परिवार ने बोट-चालकों को उनकी व तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट भी दिए।
मुज़फ्फरनगर में गर्म गोश्त का धंधा करने वाली महिला ने फैलाया हनी ट्रैपिंग का जाल, प्रॉपर्टी डीलर से लाखों ठगे. दामाद समेत कई हिरासत में !
स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती ने इस अवसर पर अंबानी परिवार को उनके सेवा कार्यों और समर्पण के लिए उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया। अंबानी परिवार ने केवल व्यापार में ही नहीं बल्कि समाज सेवा, परिवार प्रेम और संस्कारों के साथ भी एक आदर्श प्रस्तुत करता है। सौ हाथों से कमाओ और हजार हाथों से बांटों। जीवन का वास्तविक अर्थ केवल कमाना नहीं, बल्कि उसे साझा करना, देना और समाज के लिए जीना है। यही संदेश धीरूभाई अंबानी ने भी अपने जीवन से सभी को दिया और आज पूरा अंबानी परिवार उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है।
मुज़फ्फरनगर में कार शोरूम का सेल्समैन करोड़ों रुपये लेकर हुआ फरार, लुटे-पिटे ग्राहकों ने शो रूम पर किया हंगामा
स्वामी ने यह भी कहा कि जीवन केवल बटोरने का नाम नहीं है, बल्कि जीवन का उद्देश्य है दूसरों के साथ अपना ज्ञान और अपना समय बांटना। अंबानी परिवार का जीवन भी एक आदर्श है। उन्होंने यह बताया कि धीरूभाई अंबानी जी का जीवन न केवल अपने लिए था, बल्कि वे समाज और देश के लिए भी जीते थे। आज उनके परिवार का यही मार्गदर्शन है और यही उनकी सबसे बड़ी पहचान भी है।
मुजफ्फरनगर में पुलिस ने युवकों को दी थर्ड डिग्री, भाकियू ने थाने का घेराव करके की जमकर नारेबाजी
प्रयागराज में पवित्र परमार्थ त्रिवेणी पुष्प में अंबानी परिवार का आगमन हुआ। परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने वेदमंत्रों, पुष्प वर्षा और शंख ध्वनि से श्रीमती कोकिला बेन अंबानी, मुकेश अंबानी, श्लोका अंबानी, अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट अंबानी और पूरे अंबानी परिवार का अभिनन्दन किया।