शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में दूध की उधारी के पैसे मांगने पर उसे वक्त बवाल खड़ा हो गया। जब एक परिवार की कई महिलाओ व पुरुषों ने मिलकर उनके घर पैसे मांगने आए डेयरी संचालक के पुत्र सहित दो युवतियों के साथ लात घुसो व क्रिकेट बैट से मारपीट की और जब आरोपियो का मन इतनी पर भी नही भरा तो एक महिला ने युवती की उगली तक चबा डाली। उपरोक्त आरोप घायल युवतियों के परिजनों द्वारा थाने में तहरीर देकर लगाया गया है। वही सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो को अस्पताल मे भर्ती कराया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मुज़फ्फरनगर में हनी ट्रैप में फंसाया, मेरठ की एसओजी बनकर की 27 लाख की वसूली, मां-बेटी समेत 5 गिरफ्तार
आपको बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कलंदर शाह निवासी राशिद मोहल्ले में दूध की डेयरी का कार्य करता है। आरोप है कि पड़ोस के ही दो भाईयो के घर उसकी डेयरी से दूध जाता है। जिसका हजारो रूपयो का बकाया भी है। आरोप है कि गुरूवार को डेयरी सचालक की पत्नी ने दूध के पैसो का पर्चा अपने पुत्र को देकर पड़ोसियों के घर भेजा था। जहां दूध के पैसे देने के बजाय पड़ोस के लोगों ने उसके पुत्र के साथ मारपीट शुरू कर दी और जब युवक को बचाने के लिए उसकी बहन व एक अन्य युवती आई तो घर मे मौजूद कई महिलाओ व पुरूषो ने युवक को छोड युवतियों के साथ क्रिकेट बैट व लात घुसो से जमकर मारपीट शुरू कर दी।
मुजफ्फरनगर-शामली को NCR से हटाओ, गन्ना मूल्य बढ़ाओ, इकरा हसन ने लोकसभा में शेर सुनाकर उठाई अपनी मांग
जहां इसी बीच एक हमलावर महिला ने युवती की उंगली अपने दांतों तले चबा डाली। चीख पुकार होने पर मोहल्ले के लोगों ने युवतियों का बीच बचाव करवाया जिसके बाद पीडितो द्वारा मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवतियो को सदर सीएचसी में भर्ती कराया। जहा चिकित्सकों ने एक ही युवती को गंभीर हालत के चलते जिला संयुक्त चिकित्सालय में रेफर किया गया है। वहीं उक्त मामले को लेकर डेयरी संचालक की पत्नी द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।