नोएडा। नोएडा में कार व बाइक सहित अन्य वाहन चोरी करने वाले बदमाश अब वाहनों के साइलेंसर चोरी करने लगे हैं। साइलेंसर चोरी होने का एक मामला नोएडा के सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल का सामने आया है।
मुज़फ्फरनगर में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया औचक निरीक्षण, बेहतर सफाई के लिए दिए निर्देश
थाना सेक्टर-20 में कैलाश अस्पताल के एक सुरक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अस्पताल में लगी एक एंबुलेंस का साइलेंसर अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि कैलाश अस्पताल के सुरक्षा अधिकारी राम मेहर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कैलाश अस्पताल में लगी एक एंबुलेंस से अज्ञात बदमाशों ने उसका साइलेंसर चोरी कर लिया है। पीड़ित के अनुसार एंबुलेंस ए-46 सेक्टर-26 में खड़ी थी। चालक द्वारा गाड़ी स्टार्ट करने पर इस चोरी की जानकारी मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस का साइलेंसर चोरी करने वाले चोर को शीध्र पकड़ लिया जायेगा।