शामली। देर रात्रि अचानक आये तेज तूफान और बारिश से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। सबसे ज्यादा नुकसान गेंहू, सरसों व आम की फसल को हुआ है। जिससे किसान के माथे पर चिंता की लकीरे साफ दिखाई दे रहे है।
पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। मौसम में हो रहे परिर्वतन के कारण तापमान भी लगातार ऊपर नीचे हो रहा है। जिसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पडने लगा है। अस्पतालों में ओपीडी की संख्या बढी है तो भारी मात्रा में लोगों में कोरोना के लक्षण भी देखने को मिल रहे। जिसके प्रति सभी को जागरूक होने की जरूरत है।
देर रात्रि भी अचानक मौसम में परिवर्तन हो गया। तेज तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई। जिससे सबसे ज्यादा नुकसान किसानों की फसलों को पहुंचा है। सबसे ज्यादा नुकसान गेंहू, सरसों व आम की फसल को हुआ है। जिससे किसान के माथे पर चिंता की लकीरे साफ दिखाई दे रहे है। बिन मौसम हो रही बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसान परेशान है, जिससे प्रदेश सरकार से किसानों की फसलों का सर्वे कराने की भी मांग की है।