गाजियाबाद। पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। इन बदमाशों ने 10.70 की नकदी लूटी थी। मेरठ रोड की डीपीएस कट स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर से स्कूटी और 10.70 की नकदी लूटने वाले दो बदमाशों को जनपद हापुड़ की पिलखुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मुज़फ्फरनगर में हथियारों को सौदागर गिरफ्तार, करने जा रहा था सप्लाई, भाई भी हुआ था गिरफ्तार
इस गिरोह ने पिलखुआ में गैस एजेंसी के मुनीम से लाखों रुपए की लूट की है। पुलिस का दावा है कि मई माह में राजनगर स्थित पेट्रोल पंप के मुनीम से भी इसी गिरोह ने लूटपाट की था। तीनों घटनाओं में चार बदमाश हैं और सभी बुलंदशहर के रहने वाले हैं। फिलहाल दो बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं।
हालांकि मेरठ रोड पर हुई लूट की नकदी और स्कूटी बरामद नहीं हो पाई है। पुलिस की पकड़ से बाहर दो बदमाशों पर लूट की रकम और स्कूटी बताई जा रही है।