Tuesday, February 25, 2025

मुज़फ्फरनगर में भाकियू ने डिस्टलरी पर दिया धरना, 7 दिनों का अफसरों को दिया अल्टीमेटम

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी के नेतृत्व में रोहाना डिस्टलरी पर धरना प्रदर्शन किया गया। संगठन के जिला अध्यक्ष निखिल चौधरी ने पहले से आह्वान किया हुआ था कि 24 फरवरी को किसानों की समस्याओं को लेकर एक 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम  को सौंपा जायेगा। धरना प्रदर्शन के दौरान निखिल चौधरी ने सख्त लफ्जों मे कहा है कि अगर 7 दिनो के अन्दर सभी समस्याओं का समाधान ना हुआ, तो संगठन जल्द ही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।

मेरठ में ऊर्जा राज्यमंत्री के भतीजे ने की मारपीट,गुस्साए लोगों ने कर दी उसकी पिटाई

जैसे कि पहले से 24 फरवरी के धरने प्रदर्शन का आह्वान था, तो आज उसी तर्ज से संगठन के जिला अध्यक्ष निखिल चौधरी के आह्वान पर सुबह से ही किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली और गाड़ियों से जोरो-शोरो के साथ रोहाना शुगर मिल  की डिस्टलरी पर पहुँच गये और भाकियू (तोमर) से जुडे किसानों ने निखिल चौधरी के नेतृत्व मे ताला बंदी कर दी, ताला बंदी होने के साथ ही शुगर मिल के आला अधिकारी और कर्मचारियों मे हडकंप मच गया और  जीएम धरने में किसानो के बीच पंहुचे और बडी मजबूती से सभी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया।

मुज़फ्फरनगर में एसपी ने ली डीजे संचालकों की बैठक, डीजे की ऊंचाई और आवाज पर दिए निर्देश

किसानों ने मांग रखते हुए कहा कि जो डिस्टलरी में से गंदा पानी बाहर निकलता है, उससे आस पास के क्षेत्र के किसानों को घातक बीमारी हो रही है, उसे तत्काल प्रभाव से रोका जाऐ और किसानों की गन्ने की पर्ची है उन पर गन्ने का भाव डाला जाऐ और शुगर मिल के कांटो और तौल कांटो पर घटतौली और कटतौली रोकी जाए और जब किसान शुगर मिल में अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली मे गन्ने लेकर जाता है, तो वहां  पर उसके बैटरी भी चोरी हो जाते हैं।

मुज़फ्फरनगर के स्कूलों में टीसी का खेल जारी, हाईस्कूल की छात्रा की छूट गयी परीक्षा, हो गया साल खराब

उस पर भी कहा कि पुलिस और शुगर मिल संज्ञान ले, किसानों को कृषि यंत्रों पर शुगर मिल द्वारा 5० फीसदी की  सब्सिडी दी जाए, शुगर मिल द्वारा 38 गन्ने की  प्रजाति को हटाये जाने की बात कहीं चल रही है, तो शुगर मिल  द्वारा किसानों को नयी गन्ने की  प्रजाति सरकारी रेट पर उपलब्ध करायी जाये और रोहाना शुगर मिल में 40 प्रतिशत लोकल किसानों को नौकरी दी जाए और शुगर मिल की वजह से क्षेत्र में मच्छर बहुत है, जिसके चलते बीमारियों बहुत ज्यादा फ़ैल रही है, उसका तत्काल प्रभाव से समाधान कराया जाए।

गाजियाबाद में शादी समारोह में डीजे फ्लोर पर दूल्हे के साथ दुल्हन ने लहरायी बंदूक, कार्रवाई की मांग

इस मौके पर मुख्य रूप से युवा मंडल प्रभारी महबूब, युवा जिला प्रवक्ता चंदन त्यागी, दीपक कंमाडो साजिद, रियासत खामपुर, संजय त्यागी, सद्दाम, मोनू धीमान, शियाजू, नौशाद, सोनू चौधरी, इरशाद, सलीम, राहुल शर्मा, कलीम प्रधान, अनिल भगतजी, महताब प्रहलाद, हुकुम सिंह, दीपक, राजीव मलिक आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय