गाजियाबाद। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त सोमवार को जारी की गई। मुरादनगर विकास खंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद अतुल गर्ग ने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किसानों को सम्मान निधि के रूप में किस्त दी जा रही है।
मुज़फ्फरनगर के स्कूलों में टीसी का खेल जारी, हाईस्कूल की छात्रा की छूट गयी परीक्षा, हो गया साल खराब
इसका लाभ जिले के 42 हजार किसानों को मिला। किस्त के रूप में लगभग 8 करोड़ रुपए किसानों के खाते में सीधे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी)के माध्यम से डाले गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने सांसद अतुल गर्ग का स्वागत किया।
मुज़फ्फरनगर में चोरों के हौंसले बुलंद, शिव मंदिर पर चोरों ने बोला धावा, दानपात्र तोड़कर नकदी की चोरी
कार्यक्रम के दौरान उप निदेशक कृषि राम जतन मिश्रा ने बताया कि जिले में 61 हजार किसान है। वहीं किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों की संख्या 54 हजार है। किसानों के खाते में पहले किस्त बैंक खाते के आधार पर डाली जाती थी,लेकिन अब किस्त आधारकार्ड के माध्यम से डाली जाती है।
इस मौके पर सांसद अतुल गर्ग,शहर मंडल अध्यक्ष राहुल गोयल,देहात मंडल अध्यक्ष विपिन चौधरी, जिला कृषि अधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। सांसद अतुल गर्ग ने इस अवसर पर किसानों को नि:शुल्क उर्द एवं मूंग के मिनीकिट भी वितरित किए।