मेरठ। मेरठ के कंकरखेड़ा कस्बा चौकी क्षेत्र के मंगलपुरी में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। ससुराल वालों ने मृतका के भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर मायके पक्ष के लोग व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और मायके पक्ष के लोगों के आने से पहले ही ससुराल वाले घर से फरार हो गए। पुलिस में शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दौराला थाना क्षेत्र के पनवाड़ी गांव निवासी बालिंदर पुत्र तेजपाल ने मंगलवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बहन रूपा की शादी तीन साल पूर्व मंगलपुरी निवासी रवि से हुई थी। शादी के बाद एक बेटे वंशु व बेटी परी को जन्म दिया। रवि मजदूरी का काम करता है।
पीड़ित ने बताया कि मंगलवार सुबह पति रवि ने फोन कर जानकारी दी कि रूपा ने फांसी लगा ली है। परिजन घटनास्थल की तरफ दौड़े। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान ससुराल वाले घर से भाग गए।
मुज़फ्फरनगर में चोरों के हौंसले बुलंद, शिव मंदिर पर चोरों ने बोला धावा, दानपात्र तोड़कर नकदी की चोरी
भाई का आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले कम दहेज को लेकर आए दिन उसकी बहन के साथ मारपीट करते थे। जिसको लेकर पूर्व में कई बार दोनों पक्षों में पंचायत हो चुकी थी। चार दिन पूर्व विवाहिता अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए मायके गई थी। सोमवार को विवाहिता अपने मायके से वापस ससुराल आई थी। परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए सास, ससुर, पति, देवर व एक अन्य के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में लग गई है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।