Monday, December 23, 2024

शुभेंदु की ममता को चेतावनी: कहा- आपके परिवार का राज खोलूंगा तो मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगी

कोलकाता । वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार शाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। विधानसभा के गेट के पास मीडिया से मुखातिब शुभेंदु ने कहा कि ममता बनर्जी ने अपने भाई कार्तिक बनर्जी के बेटे षष्ठी बनर्जी को केपीसी मेडिकल कॉलेज से आर्थिक कोटे से मेडिकल पास कराकर पहले एसएसकेएम अस्पताल में रखवाया और अब केंद्र सरकार के अस्पताल चितरंजन कैंसर हॉस्पिटल में रखवाया है।

उनकी एक भाभी की नौकरी ग्रुप सी में फर्जी नियुक्ति की वजह से गई है। ऐसी कई फाइल्स मेरे पास हैं जो ममता बनर्जी के परिवार से जुड़ी हैं। अगर मैं वह सारे राज खोल दूं तो ममता बनर्जी मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगी।

उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर आरोप लगाते हैं कि मैंने फर्जी तरीके से चुनाव जीता वह प्रमाण करके दिखाएं। मैं तो उनके खिलाफ प्रमाण दे रहा हूं। राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा को लेकर सीधे तौर पर ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता सबसे बड़ी दंगाई है। समीम अहमद, अकबर अली, शाकिर अली इन लोगों ने हावड़ा से लेकर हुगली तक दंगों का नेतृत्व किया है जो तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता हैं। पुलिस मूकदर्शक बनी रही और हिंदुओं को प्रताड़ित कर रही है। हकीकत यही है कि बंगाल में ममता ने अपने खोए हुए अल्पसंख्यक वोट बैंक को हासिल करने के लिए दंगा करवाया है ताकि हिंदुओं को प्रताड़ित करें, मार खिलाएं और पुलिस से गिरफ्तार करवा कर मुस्लिम समुदाय को खुश कर सकें।

राज्यपाल से कड़ी कार्रवाई का अनुरोध: शुभेंदु ने राज्यपाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस से भी कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया। विधानसभा जाने से पहले उन्होंने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से मुखातिब शुभेंदु ने कहा कि पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और वर्तमान में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अथवा उनके भी पहले राज्यपाल रह चुके गोपाल कृष्ण गांधी की तरह लोगों के हित में वर्तमान राज्यपाल को काम करना होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी समुदाय के लोग बंगाल में खतरे में हैं। उन्हें सुरक्षित रखने के लिए राज्यपाल को कदम उठाना चाहिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय