मेरठ। मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के गढ़ रोड पर गोकुलपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मुरलीपुर निवासी आकाश तोमर 19 वर्षीय की मौत हो गई। आकाश तोमर बहन की शादी के बाद वापस घर लौट रहा था। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने हादसे के बाद वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए रात दस बजे सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया।
पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों से नोकझोंक हुई। परिजन देर रात तक मुआवजे की जिद पर अड़े रहे। इस दौरान लोग आठ किलो मीटर तक दोनों तरफ लंबा जाम लगा गया। लोगों ने पैंठ हटाने की भी मांग रखी। पुलिस ने पौने दो घंटे रात 12:45 मिनट पर ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।
मुज़फ्फरनगर में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, बढ़ा तनाव, भाकियू ने मामला सुलझाने की शुरू की पहल
आकाश तोमर किराए पर गढ़ रोड स्थित फूलबाग काॅलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था। दोपहर को चचेरी बहन खुशी की शादी मुरलीपुर गांव में थी। शाम को छह बजे खुशी की विदाई हो गई थी। जिसके बाद गांव से रिश्तेदार और परिजन अपने-अपने घर जाने लगे। आकाश तोमर स्कूटी से अपने फूलबाग काॅलोनी स्थित घर पर जा रहा था। जैसे ही गोकुलपुर के पास पहुंचा तो उसकी स्कूटी स्लिप हो गई। जिससे वह बीच सड़क पर गिर गया। इस दौरान अज्ञात वाहन से कुचलकर उसकी मौत हो गई।
मुज़फ्फरनगर में बदमाशों ने ग्रामीण से 5 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा, बेरहमी से पिटाई भी की
लोग अस्पताल भी ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद ग्रामीण एकत्र हो गए और जाम लगा दिया। चार वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए जाम लगा दिया। दोनो ओर से कई किलो मीटर लंबा जाम लग गया। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी और आठ थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन परिजन नहीं माने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। मुआवजा दिलाने की भी मांग रखी है। पुलिस से भी काफी देर तक नोकझोंक होती रही। क्यूआरटी टीम को भी मौके पर बुलाया गया।