Sunday, March 2, 2025

शामली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 470 जोड़ों का विवाह संपन्न

शामली। श्रीमती रीतू रस्तोगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, शामली, ने बताया कि आज जनपद शामली के विभिन्न विकासखण्ड मुख्यालयों पर विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 470 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।

मुज़फ्फरनगर में दसवीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र की हादसे में मौत, चाचा व भाई गंभीर रूप से घायल

 

 

 

  • विकास खण्ड कैराना एवं नगर पालिका कैराना:
    विकास खण्ड कैराना में 77 जोड़ों एवं नगर पालिका कैराना में 22 जोड़ों का विवाह कराया गया, अर्थात कुल 99 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। समारोह में नगर पालिका कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद, जिला कृषि अधिकारी, शामली एवं खण्ड विकास अधिकारी कैराना, जनपद शामली समेत गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

  • विकास खण्ड कांधला:
    विकास खण्ड कांधला मुख्यालय पर विकासखण्ड कांधला के 67 और नगर पालिका कांधला के 05 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, अर्थात कुल 72 जोड़ों का विवाह सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मौ. एम.एल.सी., वीरेन्द्र सिंह एवं डा. विनोद मलिक, ब्लॉक प्रमुख ने नवदम्पत्तियों को अपना आर्शीवाद प्रदान किया।

 

मुज़फ्फरनगर में गन्ने से भरे ट्रैक्टर-ट्राले की टक्कर से बीएसएफ जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

 

  • विकास खण्ड थानाभवन:
    विकास खण्ड थानाभवन मुख्यालय पर विकास खण्ड थानाभवन के 77, जलालाबाद के 05 एवं थानाभवन नगर निकाय के 01 जोड़े का विवाह कराया गया, जिससे कुल 83 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेश राणा, पूर्व केबिनेट मंत्री (उत्तर प्रदेश) के साथ विकास खण्ड प्रमुख श्रीमती प्रियंका (पत्नी श्री दीपक) एवं श्री प्रेम चन्द, परियोजना निदेशक/खण्ड विकास अधिकारी, थानाभवन उपस्थित रहे।

  • विकास खण्ड शामली:
    विकास खण्ड शामली मुख्यालय पर विकास खण्ड शामली के 46 एवं नगर पालिका शामली के 07 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ, अर्थात कुल 53 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि प्रसन्न चौधरी, मौ. विधायक, सदर, विशेष अतिथि अरविन्द संगल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, शामली, श्रीमती मुन्नी देवी (पत्नी  जयदेव मलिक, ब्लॉक प्रमुख), विनय कुमार तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी, शामली एवं श्रीमती रीतू रस्तोगी उपस्थित रहे।

  • विकास खण्ड ऊन:
    विकास खण्ड ऊन मुख्यालय पर विकास खण्ड ऊन के 144, नगर पंचायत गढी पुख्ता के 08, नगर पालिका ऊन के 03 एवं नगर पालिका झिंझाना के 08 जोड़ों का विवाह कराया गया, जिससे कुल 163 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख चौ रामपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, साथ ही विशिष्ट अतिथि श्री सुरेशपाल, अध्यक्ष, नगर पंचायत झिंझाना, श्रीमती रूबी चौधरी (नेत्री, भाजपा) एवं खण्ड विकास अधिकारी ऊन भी समारोह में शामिल हुए।

मुज़फ्फरनगर की कचहरी में वकील के साथ मार पिटाई, पत्नी के साथ चल रहा था आरोपी का मुकदमा


जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी जोड़ों को निर्धारित वस्त्र, आभूषण एवं वैवाहिक प्रमाण-पत्र वितरित किये गए हैं। साथ ही, कन्या के बैंक खाते में 35,000/- रुपये प्रति की धनराशि यथाशीघ्र ऑनलाईन हस्तांतरित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

इस प्रकार जनपद शामली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक 470 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया, जिससे न केवल नवविवाहित दम्पतियों को सशक्त वित्तीय सहायता मिलेगी, बल्कि सामाजिक सुरक्षा एवं सामाजिक समावेशन में भी वृद्धि होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय