Tuesday, March 4, 2025

सहरी और इफ्तार के वक्त किया जाता है ऐलान, लाउडस्पीकर की मिले इजाजत – मौलाना बरेलवी

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने उत्तर प्रदेश सरकार से रोजेदारों की सहूलियत को ध्यान में रख लाउडस्पीकर की अनुमति देने की अपील की है। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार ने लाउडस्पीकर हटाने का अभियान चलाया है। यह अभियान दरअसल हाईकोर्ट के आदेश को लागू करने के लिए चलाया जा रहा है। यह आदेश नया नहीं है, यह कई साल पुराना है। सरकार लाउडस्पीकर हटाने के लिए समय-समय पर ऐसे अभियान चलाती रहती है। मगर रमजान शरीफ का महीना शुरू हो चुका है और इसमें इफ्तार और सहरी के वक्त में ऐलान की जरूरत होती है।”

 

मुज़फ्फरनगर में पुलिस पूछताछ के लिए उठा लाई 2 युवकों को, महिलाओं ने थाने का किया घेराव, घंटो थाने पर दिया धरना

 

“सहरी का वक्त सुबह 4:30 से 5 बजे के बीच होता है, तो इस वक्त लोगों को नींद बहुत अच्छी आती है। ऐसे समय में जब तक लाउडस्पीकर से ऐलान न हो, लोगों की आंख नहीं खुलती है और उन्हें सहरी का समय पता नहीं चल पाता है, इसलिए मैं उत्तर प्रदेश हुकूमत से मांग करता हूं कि रमजान शरीफ के महीने में सहरी और इफ्तार के वक्त मुसलमान को सहूलियत और रियायत दें। ताकि अच्छे से रमजान शरीफ हो सके।” उन्होंने आगे कहा, “लाउडस्पीकर का उतारा जाने का पक्षपातपूर्ण रवैया न अपनाया जाए। सबके साथ एक ही व्यवहार होना चाहिए।

 

 

मुज़फ्फरनगर में बैंक कर्मियों ने ग्राहक से की अभद्रता, भाकियू ने दिया धरना, दो कर्मचारियों का होगा तबादला

इसी को इंसाफ कहते हैं। हाईकोर्ट का आदेश सबके लिए है। सिर्फ यह आदेश मुसलमान के लिए नहीं है, इसलिए इंसाफ के आधार पर काम होना चाहिए ताकि आवाम का भरोसा हुकूमत पर कायम रहे।” इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना ‘रमजान’ आज से शुरू हो गया है। शनिवार शाम चांद दिखने के बाद ‘रमजान’ के पवित्र महीने का आज (रविवार) से आगाज हुआ।

 

मुज़फ्फरनगर में चेयरपर्सन ने अफसरों के कसे पेंच, सफाई, जलापूर्ति और पथ प्रकाश पर जोर, सभासदों ने उठाया सफाईकर्मियों का मुद्दा

 

 

इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को ‘रमजान’ की बधाई दी है। रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है, इस दौरान मुसलमान रोजा (उपवास) रखते हैं। रमजान के दौरान मुसलमान सूर्योदय से सूर्यास्त तक उपवास रखते हैं, जिसे रोजा कहा जाता है। रमजान के बाद ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय