Tuesday, March 4, 2025

CAG रिपोर्ट को लेकर वीरेंदर सचदेवा का ‘आप’ पर तीखा हमला!

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को पेश हुई नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) की पूर्व सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार के दावों के विपरीत दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि CAG रिपोर्ट ने “मोहल्ला क्लीनिक” की सच्चाई उजागर कर दी है, जो केवल एक दिखावा था।

मुज़फ्फरनगर में लेडीज क्लब ने आयोजित किया भव्य फ्लावर शो, रंग-बिरंगे फूलों ने अतिथियों का मन मोहा

वीरेंद्र सचदेवा ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केजरीवाल सरकार ने केवल 1,235 नए बेड जोड़े हैं, जबकि दिल्ली की आबादी करोड़ों में है।

इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल मोरना के मालिक विवेक तोमर का निधन

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार के 27 अस्पतालों में से 14 में अब तक ICU सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल, चाचा नेहरू अस्पताल और राजीव गांधी अस्पताल जैसे प्रमुख सरकारी अस्पतालों में भी बुनियादी सुविधाओं की कमी है। उन्होंने सवाल उठाया, “यह कैसी स्वास्थ्य क्रांति है, जहां मरीजों को ICU तक नहीं मिल रहा?”

मुज़फ्फरनगर में पूर्व विधायक उमेश मलिक मारपीट के मामले से बरी, अदालत ने आरोप माने तथ्यहीन

बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि दिल्ली में सरकारी अस्पतालों में जीवनरक्षक दवाओं की भारी कमी है। उन्होंने कहा कि रैबीज के इंजेक्शन तक उपलब्ध नहीं हैं, जिससे मरीजों की जान को खतरा हो सकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि CAG रिपोर्ट में दिल्ली में एंबुलेंस सेवाओं की लगातार गिरावट का भी खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हैं, जिससे गंभीर मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता।

 

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि CAG रिपोर्ट को लेकर AAP के विधायक विधानसभा में चर्चा करने के बजाय हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेता असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर का बहाना बना रहे हैं।

 

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अब दिल्ली की जनता AAP के झूठे दावों को समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि कैग रिपोर्ट ने साबित कर दिया है कि केजरीवाल सरकार सिर्फ प्रचार में व्यस्त रही, जबकि जनता को फर्जी दवाएं देकर उनकी सेहत से खिलवाड़ किया गया।

उन्होंने कहा कि अब दिल्ली की जनता को सच दिख रहा है और AAP सरकार की नाकामी पूरी तरह उजागर हो गई है। बीजेपी ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि वह स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए और CAG की रिपोर्ट में उजागर की गई खामियों को जल्द से जल्द दूर करे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय