गाजियाबाद। ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी में नामी कंपनी के नकली पार्ट्स बनाए जा रहे थे। बुधवार को कंपनी की टीम ने कोर्ट के आदेश पर फैक्टरी में छापेमारी की। मौके से भारी मात्रा में नकली पार्ट्स मिले हैं। कंपनी में तैयार नकली पार्ट्स को मार्केट में बेचा जा रहा था।
मुज़फ्फरनगर में तहसीलदार ने अवैध कब्जों पर चलाया बुलडोजर, 30 साल पुराना कब्ज़ा हटाया
दिल्ली हाई कोर्ट के अधिवक्ता एवं यूनो मिंडा कंपनी से आदित्य मिश्रा ने बताया कि कंपनी को जानकारी मिली कि उनकी कंपनी के नकली पार्ट्स बाजार में बेची जा रहे हैं। जिससे उनकी मार्केट वैल्यू खराब हो रही है। इसको लेकर उनकी कंपनी ने कोर्ट में पिटीशन डाली थी। कोर्ट के आदेश के बाद उनकी कंपनी की टीम कार्रवाई करने लोनी पहुंची। वह टीम के साथ ए 64 ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी पर पहुंचे।
यहां भारी मात्रा में बाइक समेत अन्य वाहनों के नकली पार्ट्स बनते हुए मिले। टीम ने फैक्टरी से सारा सामान सीज कर दिया गया है। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत आने पर पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।