मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर रखने की सदन में बात रखने वाले भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी मोहित बेनीवाल शुक्रवार शाम मुजफ्फरनगर पहुंचे, जहां भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एमएलसी मोहित बेनीवाल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एमएलसी मोहित बेनीवाल को पटका और बुके देकर स्वागत किया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एमएलसी मोहित बेनीवाल को लक्ष्मीनगर लिखा हुआ एक मानचित्र भी भेंट किया।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एमएलसी मोहित बेनीवाल ने कहा कि जो विपक्ष आज यह कह रहा है कि नाम बदलने से कुछ नहीं होगा, उन लोगों का भाव आम जनमानस से नहीं, बल्कि औरंगज़ेब और क्रूर मुगल शासकों के साथ जुड़ी हुई है। विपक्ष के लोग आम जनता की भावना को आगे बढ़ाना नहीं चाहते, वह तो केवल औरंगजेब, महमूद गजनी, और मोहम्मद खिलजी की भावनाओं को आगे बढ़ाना चाहते हैं, इसलिए वह नहीं चाहते कि हिंदुस्तान की संस्कृति और उनका इतिहास आगे आए।
मुजफ्फरनगर के अखिल गुप्ता हत्याकांड का मुख्य आरोपी 10 साल बाद नोएडा से हुआ गिरफ्तार
सदन में मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मीनगर रखने की मांग करने वाले मोहित बेनीवाल शुक्रवार दोपहर मुजफ्फरनगर पहुंचे, जहां एक रेस्टोरेंट में भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एमएलसी का स्वागत समारोह किया गया।
मोहित बेनीवाल ने कहा कि काफी लंबे समय से मुजफ्फरनगर की जनता की यह मांग रही है कि इस जनपद का नाम लक्ष्मीनगर होना चाहिए और मोदी जी के नेतृत्व में देश में विकास की रफ्तार इतनी तेजी से बढ़ी है कि आज विश्व में हमारा देश तीसरे नंबर पर आने की ओर अग्रसर है, इसलिए विकास के साथ-साथ हमारी पौराणिक क्षमताओं पर भी पूरे विश्व के अंदर हमारे देश की अलग पहचान है और यह जनपद भी लंबे समय से इतिहास के पन्नों में दर्ज है, क्योंकि यह क्षेत्र प्रगति का क्षेत्र रहा है।
बीजेपी सांसदों और मंत्रियों ने ख़ुद ही बदल दिए नाम, तुगलक लेन बना ली स्वामी विवेकानंद मार्ग
उन्होंने कहा कि मुगल शासको ने अपनी क्रूर नीतियों के तहत शहर गांव और जनपदों के नाम बदले। लोगों पर अत्याचार किए अब आम जनमानस का मन है कि हमें मुगल शासकों के अत्याचार से मुक्ति तभी मिलेगी, जब अपने नगरों के नाम भी जो उनका उद्देश्य है जिसके लिए उसे क्षेत्र की पहचान है, उन जनपदों का नामकरण भी उन्हीं के नाम पर हो। हमारी पहचान वापस लौटे, उसकी स्थापना हो। यह धरती महाभारत कालीन समय की धरती है, इसलिए इसका नाम लक्ष्मी नगर होना चाहिए और यह हमारी ही नहीं, बल्कि आम जनमानस की मांग है।
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को यूपी गैंगस्टर एक्ट के मामले में अंतरिम जमानत
उन्होंने कहा कि मुझे अवसर मिला तो मैं आम जनमानस की बात को सदन में रखने का काम किया। देखिए हम तो देश की भावना और जनता के विचारों के साथ हैं, देश की भावना को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा भारतीय जनता पार्टी काम करती है और चाहे जैसे इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज हुआ और ऐतिहासिक महाकुंभ में 65 करोड लोगों ने स्नान किया हो, वैश्विक पहचान हमारे देश और प्रदेश की मोदी और योगी के नेतृत्व से बनती है, तो इसलिए प्रयागराज की पहचान पूरे विश्व में हमारे इतिहास को दर्शाती है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की पहचान भी लक्ष्मी नगर से रही है क्योंकि यह क्षेत्र आर्थिक प्रगति का क्षेत्र है। शुगर बाउल के नाम से इस मुजफ्फरनगर को देश-विदेश में लोग जानते हैं। यहां चारों तरफ गुड़ की मिठास है। सदन में इस मुद्दे को उठाने के बाद बाद में मैं मुख्यमंत्री से मिला और मैं उनको एक मांग पत्र सौंपा। उन्होंने हमारे मांगपत्र पर विश्वास जताते हुए भरोसा दिया है और मुझे विश्वास है कि जनता की भावनाओं का विश्वास करते हुए मुख्यमंत्री इस विषय को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
इस स्वागत समारोह में मुजफ्फरनगर जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, बाबा राजेंद्र मलिक (खाप चौधरी), पूर्व भाजपा मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, विपुल त्यागी भाजपा नेता, गौरव चौधरी प्रमुख, अमित चौधरी प्रमुख, नरेंद्र सिंह प्रमुख, पुरकाजी प्रमुखपति धन प्रकाश, अमित रावल, कोकिल काकरान, अक्षय पुंडीर, विपिन त्यागी जिला पंचायत, रजत चौधरी जिला पंचायत, श्याम रहेजा, रमेश गौड़ कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।