नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाले एक विवाहिता समेत तीन लोगों ने मानसिक तनाव के चलते अपने-अपने घरों पर पंखे से फंदा लगाकर आज आत्महत्या कर लिया। इसके अलावा दो लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। वहीं एक युवक की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई है।
देश दुनिया देख रही है उत्तर प्रदेश का सामर्थ्य, याेगी ने 1000 युवाओं को किये ब्याज मुक्त ऋण वितरित
जानकारी के अनुसार थाना बिसरख क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव में रहने वाला एक 28 वर्षीय युवक ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आज आत्महत्या कर लिया। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गुरबीर पुत्र बच्चन सिंह निवासी जनपद संभल रोजा जलालपुर गांव में रहता था। उन्होंने बताया की रात को उसनेे मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाजपा सांसदों ने खुद बदल डाला अपने ‘आवास का पता’, तुगलक लेन की जगह लिखवा दिया स्वामी विवेकानंद मार्ग
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ज्योति पत्नी विजय निवासी ग्राम साकीपुर ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो पुलिस मामले की जांच करेगी। थाना बीटा-दो क्षेत्र में रहने वाले अंकित गौतम पुत्र जसवंत सिंह उम्र 30 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाले विक्की पुत्र विक्रम सैनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। थाना बीटा-दो क्षेत्र में रहने वाले रोहित उम्र 33 वर्ष की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि तिलपता गांव में रहने वाला दीपांशु उर्फ बॉबी उम्र 17 वर्ष नामक किशोर गांव में कहीं जा रहा था, तभी खंभे से बिजली की तार टूटकर जमीन पर गिरा। जिससे किशोर बिजली की तार की चपेट में आ गया। जिसकी वजह से उसे करंट लग गया। गंभीर हालत मे उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।