Monday, May 19, 2025

मेरठ में अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, हरियाणा की 17 पेटी शराब बरामद

मेरठ। शहर की थाना सिविल लाइन पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर 17 पेटी चंडीगढ़ (हरियाणा) निर्मित शराब बरामद की है। इसके अलावा भारी मात्रा में खाली रैपर, खाली बोतले, बोतलों के ढक्कन, बोतलों पर ढक्कन व रैपर लगाने की मशीन व एक कार बरामद की है। आरोपी हरियाणा से ट्रक में शराब लादकर प्रदेश के कई हिस्सों में आपूर्ति के लिए ले जा रहे थे। पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों रुपए की बताई गई है।

 

मुज़फ्फरनगर में तड़पते रहे मासूम, मारते रहे दरिंदे, चोरी के शक में मासूमो को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

 

शराब की अवैध बिक्री रोकने का अभियान नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि होली पर्व के अवसर पर अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना सिविल मेरठ पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्र हाशिमपुरा के सुभाष नगर निवासी रोहित सैनी व उसके साथी जफर पुत्र जहूर हसन निवासी, थाना ब्रह्मपुरी मेरठ को चंडीगढ मार्का अवैध शराब व खाली बोतल, ढक्कन, रैपर के गिरफ्तार किया गया।

 

मुज़फ्फरनगर में बारातियों के साथ मारपीट करने वाली महिलाए एवं पुरुष गिरफ्तार, हथियार भी किए बरामद

 

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि हम लोग योजनाबद्ध तरीके से साबुन गोदाम बागपत रोड थाना टीपी नगर निवासी योगेश कुमार गुप्ता व घोपला रोड रिठानी थाना परतापुर निवासी दिनेश चंडीगढ से सस्ती शराब लाकर हमें उपलब्ध कराते थे। उस शराब को हम लोग भूमिया का पुल सैनी वाली गली निवासी दिलावर सैनी से खाली बोतले खरीदकर तथा तेली मौहल्ला थाना सदर बाजार निवासी कमल राठौर से अंग्रजी शराब की मंहगी बोतलो के ढक्कन व रैपर खरीद कर उनमें भरकर अब्दुल्लापुर में स्थित अग्रेजी शराब के ठेके पर सैल्समैन विपिन चौहान व वेदपाल को तथा कालिया को मेरठ को महंगे दामो में बेचते थे।

 

कुंभ में 30 करोड़ कमाने वाला ‘योगी’ का हीरो ‘नाविक’ निकला ‘माफिया’,अतीक का था साथी, महाकवि निराला के पोते की भी की थी हत्या !

 

इस काम में वैशाली कालौनी गढ रोड थाना नौचन्दी निवासी विशाल भी हमारे साथ रहता है तथा हमारे साथ में बोतल में चंडीगढ की शराब को भरना व रैपर बदलने का काम करता है। इस मामले में प्रकाश में आये अभियुक्त दिलावर सैनी,कमल राठौर, विपिन चौहान, वेदपाल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सिविल लाईन पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय