Saturday, April 26, 2025

गाजियाबाद में कृषि विभाग की टीम ने पकड़ी नकली डीएपी की फैक्टरी, मुजफ्फरनगर निवासी युवक गिरफ्तार

गाजियाबाद। जिले के लोनी क्षेत्र स्थित गांव चिरौड़ी में कृषि विभाग की टीम ने नकली डीएपी (डाई अमोनियम फास्फेट), पोटाश और पेस्टिसाइड बनाने वाली फैक्टरी पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली उर्वरक और कीटनाशक पकड़ा। फैक्टरी को राहुल सिंघल निवासी मुजफ्फरनगर चला रहा है।

 

 

[irp cats=”24”]

अलीगढ़ और बुलंदशहर में पकड़ी गई नकली डीएपी की खेप यहीं से भेजी गई थी। टीम ने फैक्टरी को सीज करते हुए बरामद उर्वरक और कीटनाशक के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। कृषि उपनिदेशक रामजतन मिश्रा ने बताया कि जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार, लोनी तहसीलदार जयप्रकाश नायब तहसीलदार रति गुप्ता और उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह के साथ वह जैसे ही चिरौड़ी स्थित फैक्टरी पर पहुंचे तो वहां काम कर रहे मजदूर दीवार फांदकर भाग गए। फैक्टरी संचालक राहुल सिंघल को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

निरीक्षण के दौरान टीम ने मौके से एनएफएल मार्का म्यूरेट ऑफ पोटाश के 50 किलोग्राम के 50 बोरे, डीएपी के बगैर मार्का के 920 बोरे, एनपीके के श्री राम क्रॉप केयर फाउंडेशन मार्का 130 बैग बरामद किए। इसके अलावा टीम ने उर्वरक तैयार करने में प्रयोग होने वाला 21 मीट्रिक टन नमक, 25 किलोग्राम लाल मिट्टी, 50 किलोग्राम सफेद पाउडर और प्रतिष्ठित कंपनियों के नए खाली बैग बरामद किए हैं। इनमें एनएफएल मार्का एमओपी के 500 बैग और इफको मार्का डीएपी के एक हजार खाली बैग हैं।

 

 

मौके से मिक्सर मशीन और बोरों की सिलाई करने वाली मशीन के साथ-साथ जनरेटर भी मिला। बता दें कि एक सप्ताह पूर्व जनपद बुलंदशहर के खुर्जा में कृषि विभाग ने छापेमारी के दौरान 400 बोरे नकली डीएपी और पोटाश पकड़ा था। लाइसेंसधारक ने नकली उर्वरक की खेप गाजियाबाद से मंगाना बताया था। जिलाधिकारी के निर्देशन में टीम ने छापेमारी कर नकली डीएपी, पोटाश और पेस्टिसाइड बनाने वाली फैक्टरी पर कार्रवाई की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय