Sunday, January 19, 2025

पूरे समाज को नशा मुक्त बनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी :- डा0 देवेन्द्र शर्मा

सहारनपुर। अध्यक्ष, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, उ0प्र0 डॉ0 देवेन्द्र शर्मा, द्वारा एक युद्ध नशे के विरूद्ध रैली का शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
रैली में लगभग 2000 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कक्षा 10 व 12वीं की छात्र-छात्राओं, एन0सी0सी0 कैडेट्स, एन0एस0एस0 की छात्र-छात्रायें, आँगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहुयें तथा स्वैच्छिक संगठनों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली सतयुग आश्रम मॉडल इण्टर कॉलेज, घंटाघर से के0सी0सी0पी0 इण्टर कॉलेज गिल कॉलानी तक निकाली गयी। रैली में माननीय अध्यक्ष द्वारा लोगों से आवाहन किया गया कि इस वर्ष दीपावली के अवसर पर अपने-अपने घरों में एक दीया नशे को समाप्त करने के जरूर जलायें।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से समाज को नशा मुक्त बनाने का आग्रह किया और कहा कि आओ सब मिलकर समाज को नशा मुक्त बनायें। उन्होंने यह भी कहा पूरे समाज को नशा मुक्त बनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक, जिला विद्यालय निरीक्षक हर्षदेव स्वामी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी  नन्दलाल, विशेष किशोर पुलिस इकाई से संदीप अधाना आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!