मेरठ। थाना हस्तिनापुर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों से हथियार और गाड़ी बरामद हुई है। पुलिस ने टाटा नेक्सो गाड़ी सवार बदमाशों से तमंचा, दो जिंदा कारतूस सहित चार चाकू भी बरामद किए। पकड़े गए बदमाशों को थाना पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया।
मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में विद्युत विभाग के कर्मचारी की दर्दनाक मौत
थाना प्रभारी ने बताया कि एसएसपी के निर्देशानुसार पुलिस रात्रि में मध्य गंग नहर पटरी पर गश्त पर थी। जैसे ही गाड़ी पुल से शनि मंदिर की ओर चली‚ तभी वहां पर अंधेरे में एक कार दिखाई दी। कार में कुछ युवक बैठे हुए थे। पुलिस की गाड़ी को देखकर उन्होंने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया।
सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, बदमाश फरार
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम हर्षित चिकारा पुत्र कपिल चौधरी ग्राम फतेहपुर गढी थाना हीमपुर दीपा जिला बिजनौर‚ सत्यम पुत्र भंवर सिंह निवासी मोहल्ला जाटान घेर‚ रामबाग‚ थाना कोतवाली‚ संदीप उर्फ सन्नी पुत्र कल्याण सिंह ग्राम तैय्यबपुर थाना मंडावर जिला बिजनौर‚ दर्शन सिंह पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम फरीदपुर थाना कोतवाली जनपद बिजनौर व विकास कुमार पुत्र मंगाराम ग्राम कणाऊ थाना गोगामेढी‚ हनुमानगढ राजस्थान बताया।
बागपत में मां ने कर दी बेटी की हत्या, प्रेम प्रसंग की वजह से थी नाराज
यह सभी मेरठ में कहीं लूट व डकैती की योजना बना रहे थे। जब पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवकों की कुंडली खंगाली तो सभी पर पूर्व में काफी आपराधिक मुकदमे दर्ज मिले। जिसमें हर्षित व सत्यम पर करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे हैं। पुलिस ने उनके पास से एक टाटा नैक्सोन कार‚ एक अवैध तमंचा 315 बोर‚ तीन जिंदा कारतूस व चार चाकू बरामद किए हैं।