मोरना। बसेड़ा स्थित इंटर कॉलिज में परीक्षा देकर लौट रहे छात्र पर दबंग आरोपियों ने मारपीट की। छात्र ने भाग कर अपनी जान बचाई है। सप्ताह मे दूसरी बार अंजाम दी गयी मारपीट की घटना से रोष व्याप्त हो गया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए पुनः कार्रवाई की गुहार लगाई है।
मुजफ्फरनगर में आज होली और रमजान के कारण साप्ताहिक बंदी से रहेगी छूट
भोपा थाना क्षेत्र के गांव तिस्सा निवासी इरशाद ने बताया कि उसका पुत्र साकिब मदरसा इस्लामिया अरबिया बेहरुल उलूम इन्टर कॉलिज किशनपुर में कक्षा 1० का छात्र है, जो बसेडा स्थित जनता जनार्दन इन्टर कॉलिज मे परीक्षा दे रहा है। सोमवार की सुबह साकिब परीक्षा देकर कॉलिज से लौट रहा था कि कुछ युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। उसने भाग कर अपनी जान बचाई।
राहगीरों को देख हमलावर फरार हो गये, साकिब की सूचना पर पहुंची डायल-112 पुलिस ने घटना की जानकारी की। पीडि़त के परिजनों ने बताया कि बीते चार मार्च को जब साकिब परीक्षा देने जा रहा था तभी निरगाजनी झाल चौकी के पास नकाबपोश युवकों द्वारा साकिब पर जानलेवा हमलाकर उसे लहूलुहान कर दिया था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी थी, किन्तु कोई कार्रवाई न होने से आरोपियों ने दोबारा छात्र पर हमला कर दिया। पीड़ित के परिजनों ने आरोपियों से साकिब की जान को खतरा जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।